Firozabad Mazar Case: फिरोजाबाद में मलखानपुर रोड स्थित पीर बाबा की सैंकड़ों साल पुरानी मजार को मंगलवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया... इतना ही नहीं मजार को तोड़ने के बाद वहां पर हनुमान जी (Hanuman Ji Statue) की मुर्ति रखी गई... जब सुबह लोग मजार की सफाई करने पहुंचे तो मजार को गायब देखकर हैरत में पड़ गए... पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस बल मौके पर पहुंचा और वहां से हनुमान जी की मुर्ति को हटाकर थाने भिजवाया. <br /> <br />#fatehpurmaqbara #firozabad #upnews #firozabadnews
